Azamgarh

Apr 24 2024, 19:21

अतरौलिया थाना क्षेत्र के भीलमपुर छपरा गांव में प्रशासन की गुंडई आई सामने, वीडियो हुआ वायरल


संतोष कुमार मिश्र , बूढ़नपुर ।अतरौलिया थाना क्षेत्र के भीलमपुर छपरा गांव निवासी आनंद तिवारी ने आरोप लगाया कि हल्का लेखपाल कुन्नर राम द्वारा बिना किसी सूचना के मेरे जमीन की पैमाइश की जाने लगी। जबकि इस बात की सूचना मुझे तथा मेरे परिवार को नही दी गई। एक तरफ जहां प्रदेश सरकार गरीबों किसानों को न्याय दिलाने में लगी है।

वही बूढ़नपुर तहसील में मनमानी ढंग से प्रशासन द्वारा काम किया जा रहा है। जिसकी हम लोग घोर निन्दा करते हैं। सरकार मे बैठे कुछ लोग सरकार को बदनाम करने का काम कर रहे हैं। ऐसे में पीड़ित ने जिले के वरिष्ठ अधिकारी लोगों का ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराया है अविलंब कार्यवाही करने की मांग की है।

Azamgarh

Apr 24 2024, 19:09

श्री राम जन्म भूमि पर डाक टिकट जारी होने से लोगों में बनी उत्सुकता

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । भारतीय डाक विभाग ने श्री राम जन्म भूमि पर डाक टिकट जारी किया है। डाक टिकट जिले सहित उपडाकघर में उपलब्ध है जो लोगो के लिए उत्सकता का केंद्र बना हुआ है। तस्वीरों के खास संकलन में अयोध्या के राम मंदिर की बारीकियों को देखा-समझा जा सकेगा।

श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर स्मारक डाक टिकट स्मृति डाक विभाग ने तैयार की है। प्रवर डाक अधीक्षक अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि एल्बम में शामिल डिजाइन के घटकों में राम मंदिर, तुलसीदास रचित रामचरितमानस की चौपाई- 'मंगल भवन अमंगल हारी', सूर्य, सरयू नदी और मंदिर और उसके आसपास की मूर्तियां शामिल हैं। इस खास एल्बम में मंदिर और देश की संस्कृति से जुड़ी बारीकियों का अनुभव किया जा सकेगा।

विशेष स्मारक डाक टिकट स्मृति चिह्न के रूप में आजमगढ़ जिले के प्रधान डाकघर और 44 उपडाकघर सहित मऊ जिले के प्रधान डाकघर और 24 उपडाकघर में उपलब्ध कराया गया है। इस क्रम में बुधवार को फूलपुर डिविजन के डाक निरीक्षक सीपी मौर्य ने कई लोगो को श्री राम जन्म भूमि मंदिर पर जारी विशेष स्मारक डाक टिकट उपलब्ध कराया। उन्होंने कहा कि यह पूरी मानवता को अपने साथ जोड़ता है।

Azamgarh

Apr 24 2024, 18:43

आजमगढ़:सल्लाहगढ़ माहुल कस्बा में अभियुक्त के घर पर पुलिस ने दफा 82 की नोटिस किया चस्पा

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर ( आजमगढ़ ) । अहरौला थाना क्षेत्र के सल्लाहगढ़ माहुल कस्बा निवासी वांछित अभियुक्त के घर पर फूलपुर कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर बुधवार को दफा 82 का नोटिस चस्पा किया है । फूलपुर कोतवाली के उप निरीक्षक शंकर यादव ने बताया कि अगर वांछित अभियुक्त ने कोर्ट में सरेन्डर नहीं किया तो अभियुक्त के ऊपर दफा 83 के तहत कार्यवाही की जाएगी ।

अहरौला थाना क्षेत्र के सल्लाहगढ़ माहुल कस्बा निवासी वांछित अभियुक्त राजन पुत्र राजू के घर 82 सीआरपीसी की कार्यवाई की गई । अभियुक्त राजन के खिलाफ फूलपुर कोतवाली में बाइक चोरी के मामले में मुकदमा पंजीकृत है । । उपनिरीक्षक फूलपुर उपनिरीक्षक शंकर यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद से वांछित अभियुक्त राजन काफी दिनों से फरार चल रहा था।

न्यायालय के आदेश पर कई बार पुलिस ने वांछित अभियुक्त के घर और संभावित स्थानों पर दबिश दिया ,लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ा। गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस की रिपोर्ट पर न्यायालय ने 82 की कार्रवाई का आदेश दिया। न्यायालय से आदेश मिलने के बाद फूलपुर पुलिस ने वांछित अभियुक्त राजन के घर पहुंचकर दफा 82 की नोटिस चस्पा किया । फूलपुर कोतवाली के उप निरीक्षक शंकर यादव ने बुधवार को बताया कि धारा 82 की नोटिस अभियुक्त के घर चस्पा कर मुनादी करायी गई है।

वांछित अभियुक्त ने सरेंडर नहीं किया तो धारा 83 के तहत संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी।

Azamgarh

Apr 24 2024, 14:46

आजमगढ़:बिलारमऊ की वंशिका चित्र कला में बिखेर रही दिल्ली में जलवा

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर तहसील के बिलारमऊ की वंशिका के द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता में दिल्ली में अपनी प्रतिभा बिखेर रही है । वंशिका के द्वारा बनाये गए चित्रकला की लोग सराहना कर रहे है । दिल्ली में उनकी चित्रकला प्रदर्शन में कई सम्मान भी मिल चुके है ।

फूलपुर तहसील के बिलारमऊ निवासी एवं दिल्ली के व्यवसायी केशभान पांडेय की पुत्री वंशिका पाण्डेय के चित्रकला प्रदर्शन इस समय चर्चा का विषय बना हुआ । पिता के साथ वंशिका की दिल्ली रहती है । वंशिका की शिक्षा दीक्षा दिल्ली में ही हुई है ।

पोस्ट ग्रेजुएट की छात्रा वंशिका पांडेय चित्रकला बनाने में महारत हासिल कर रही है । उनकी चित्रकला में सजीव चित्रण देखने को मिलता है ।

मनमोहक चित्रकला लोगो के लिए कौतूहल बना हुआ है । वंशिका पांडेय को कई जगह दिल्ली में सम्मान भी मिल चुका है । वंशिका पाण्डेय का कहना है कि चित्रकला की प्रेरणा मेरी माता मिथलेश पाण्डेय के द्वारा मिली हुई है । एक बार देखने के बाद मैं कोई भी चित्र बना सकती हूं । अपनी प्रेरणा से वंशिका यूट्यूब Vanshikaaworld( vanshika ) पर अपने कला कृति से प्रभावित करना शुरू किया है ,जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे ।

Azamgarh

Apr 23 2024, 19:48

आजमगढ़;हिंदू मुस्लिम मंदिर के नाम पर असल मुद्दों ध्यान भटका रही है सरकार

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। समाजवादी पार्टी लालगंज लोकसभा के प्रत्याशी दरोगा प्रसाद सरोज ने कहा कि आज लोकतंत्र ख़तरे में है। संविधान बदलने की साज़िश चल रही है। चाय बेचने वाला आज देश बेच रहा है।

समाजवादी पार्टी लालगंज लोकसभा के प्रत्याशी दरोगा प्रसाद सरोज निजामाबाद विधानसभा के गढ़वा , कंतूगंज , जनईगंज आदि बाजारों में जनसमपर्क के दौरान धनियां कुंडी के मंदिर पर चौपाल में कहीं। उन्होंने ने कहा कि भ्रष्टाचार, लूट - खसोट कमरतोड़ मंहगाई से लोग त्रस्त है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी का ध्यान इस ओर नहीं है।

उन्होंने ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के जनविरोधी नीतियों को लोग समझ चुके हैं। आने वाले दिनों में मुंहतोड़ जवाब देंगी।

सपा के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रमुख इसरार अहमद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग जरुरी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए हिंदू मुस्लिम की बात करते है। मुसलमानो को आंतकवादी कहते हैं। अगर मुसलमान आंतक वादी है तो बीर अब्दुल हमीद और ब्रिगेडियर उस्मान कौन थे।

चंद्रेश प्रसाद यादव ने कहा कि जनता बदलाव चाह रही है। हाल ही में हुए चुनाव में जनता का रुख भारतीय जनता पार्टी के लोग समझ गए हैं। जिससे बौखलाए हुए हैं। जनता मन बना लिया है।आने वाले दिनों में पीडीए की सरकार बनेगी।

चौपाल को लाल चंद यादव, चंद्रेश प्रसाद यादव,वसीम अहमद,शिव मूरत यादव, त्रिवेणी प्रसाद यादव, अशोक कुमार यादव,कमलेश यादव आदि ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर खुन्नू यादव,बंश राज यादव, चंद्रेश यादव, प्रवेश यादव, शिव कुमार यादव,राम लखन प्रजापति, केदार यादव,श्री राम यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Azamgarh

Apr 23 2024, 19:47

अज्ञात कारणों से पशुशाला में लगी आग लाखों रुपए की भैंस जिंदा जली

विनोद राजभर, अतरौलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के मकरहा गांव में जियालाल पुत्र बरन के पशुशाला में लगभग 2:00 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे पशुशाला में बधी लाखों रुपए की भैंस एवं एक पडवा जिंदा जल गया।

जिससे दोनों की मौत हो गई एवं लाखों रुपए कीमत की एक गाय और एक भैंस बुरी तरह से झुलस गई इसके साथ ही साथ पशुशाला के बगल में रखा गया 5-7 कुंतल भूसा एवं 4 कुंतल गेहूं जल गया। इस घटना से दुखी परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल था हालांकि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका क्योंकि अगल-बगल कोई बिजली का तार भी नहीं था।

लगभग ₹2 लाख से रुपए से अधिक की क्षति हुई है। घटना की सूचना पाकर राजस्व निरीक्षक प्रेम प्रकाश, लेखपाल अजीत यादव,लेखपाल पंकज कुमार आदि लोग मौके पर पहुंचकर का आकलन किया एवं पीड़ित को हर संभव मदद का अस्वासन दिए।

Azamgarh

Apr 23 2024, 19:46

हाईस्कूल की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को साइकिल देकर किया गया सम्मानित

संतोष कुमार मिश्र ,बूढ़नपुर ( आजमगढ़) जिले के श्रीराम अवतार इंटर कॉलेज गोईजी नंदना में आज विद्यालय के तरफ से हाई स्कूल की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाली छात्रा श्रेया यादव 94 प्रतिशत, साक्षी प्रजापति 93 प्रतिशत, काजल मिश्रा 92.2प्रतिशत, अंकिता मिश्रा 91 प्रतिशत अंक प्राप्त करके अपना तथा अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है।

इन छात्राओं को विद्यालय के तरफ से साईकिल एक दिया गया है। वही इस बारे में विद्यालय के प्रबंधक सुधीर कुमार यादव ने कहा कि जो भी छात्र छात्राओं ने रेगुलर क्लास किया है। कोचिंग सेंटर के भरोसे नहीं थे। उनको अच्छा नम्बर जरूर मिला है। वही जो छात्र छात्राएं रोजाना पढ़ाई करते हैं। उन्हे सफलता जरूर मिलती है। जो लोग सिर्फ कोचिंग सेंटर के भरोसे ही रहते हैं उनके लिए शुरू से अंत तक परेशानी का सामना करना पड़ता है।

आज के यही बच्चे हमारे कल के भविष्य है। जो नए भारत का निर्माण करेगें। किसी ने सच ही कहा है कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है। जो पिएगा वह जरूर दहाड़ करेगा। वही विद्यालय के प्रबंधक द्वारा छात्र छात्राओं के उज्वल भविष्य की कामना की गई। इस मौके पर क्षेत्र के सम्मानित लोग मौजूद रहे।

Azamgarh

Apr 23 2024, 19:45

भट्ठे पर काम कर रहे मजदूर का सड़क पार करते समय हुआ एक्सीडेंट, इलाज के दौरान हुई मौत

संतोष कुमार मिश्र ,बूढ़नपुर । अतरौलिया थाना क्षेत्र के पासीपुर ईट भट्ठा के पास सड़क पार करते समय मां वैष्णो ईट भट्ठा पर काम कर मजदूर सड़क पार करते समय घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार बहादुर पुत्र मैनू उम्र 63 साल निवासी पानापुरी रासू बिहार बताया जा रहा है। यह अपने परिवार के साथ यहां रहकर मजदूरी कर रहा था। आज 5 वर्षो से पासीपुर स्थित मां वैष्णो ईट भट्ठा पर काम कर रहा था कि कल शाम को सड़क पार कर रहा था कि अचानक अहरौला के तरफ से आ रही अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे गंभीर रूप से मजदूर घायल हो गया।

स्थानीय लोगों की मदद से 108 नम्बर एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोयलसा ले जाया गया। जहा की हालत गंभीर देखकर डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहा ईलाज के दौरान देर शाम को उसकी मौत हो गई। वही इस संबंध में चौकी इंचार्ज बूढ़नपुर राम निहाल वर्मा ने बताया कि मृतक के घर वालो को सूचना दी गई है। शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है। क्षति ग्रस्त बाइक को पुलिस द्वारा कब्जे में ले लिया गया है। वाहन चालक की पुलिस द्वारा खोज बीन की जा रही है। जल्द ही मामले की जांच कर जल्द ही आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

Azamgarh

Apr 23 2024, 19:29

आजमगढ़:-अज्ञात युवक की कुएं में मिली लाश, हत्या कर फेंके जाने की आशंका

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। पवई थाना क्षेत्र के करौजा गांव की सिवान के कुएं में अज्ञात युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।

खबरों के मुताबिक, गांव के पास 20 फिट गहरे सूखे कुएं में युवक की लाश दिखाई दी । जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुएं से लाश निकालकर शिनाख्त कराने में जुटी है । जिले से फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड टीम ने पहुँचकर जाँच पड़ताल कर वापस चली गयी ।

पवई थाना के करौजा गांव स्थित सिवान के कुएं में मंगलवार को लाश होने की सूचना मिली।

आसपास फैल रही बदबू की तरफ जब ग्रामीण बढ़े तो उसे एक कुएं से आने का एहसास हुआ। लोगों ने उस कुएं में झांककर देखा तो सर पर बुरी तरह से चोट का निशान लगा लाश मिला। जो काफी सड़ चुकी था। ग्रामीणों के अनुसार खून के छींटे कुएं के बाहर ही फैला हुआ था। माना जा रहा है पहले युवक को पीट पीटकर अधमरा किया गया फिर सर में गंभीर चोटे निसान दिखाई दे रहे हैं।

युवक का शव मिलने पर गांव में तरह तरह की चर्चाएं चल रही हैं। दबी जुबान से ही सही ग्रामीण युवक की हत्या की चर्चा करते दिखे। कुछ तो गांव में ही हत्या की आशंका जता रहे हैं। भले ही अभी पुलिस ने घटना का खुलासा नहीं किया है । लेकिन एक दो दिन के अंदर घटना का खुलाशा भी निश्चित दिख रहा है।

पवई थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह हर पहलू से मामले की जांच में जुटे हुए हैं। हत्या है या आत्महत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा । अभी शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करायी जा रही है ।

Azamgarh

Apr 23 2024, 17:28

आजमगढ़:- शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से 5 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर तहसील क्षेत्र के बागबहार गांव में मंगलवार को शार्ट सर्किट सर आग लगने से 5 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। सूचना पर हल्का लेखपाल मौके पर पहुँचे थे।

मंगलवार की सुबह लगभग 10:30 बजे खेत मे लगे ट्रांसफार्मर में सर्किट शार्ट हो गयी। ट्रांसफार्मर सर निकली चिंगारी ने धीरे धीरे गेहूं की फसल में फैल गयी। गेहूं की फसल जलता देख काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुटकर आग बुझाने के प्रयास करने लगे। ग्रामीणों ने अग्निस्नान को घटना की सूचना दी। जब तक अग्निशमन की टीम मौके पर पहुँचती लगभग5 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी।

आग लगने से अनिल पुत्र अभयराज ,प्रेमा देवी पत्नी अभयराज , ब्रजराज पुत्र रामानंद ,हंसराज पुत्र रामानंद की लगभग 5 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गयी।